Hindi, asked by sujalsrisujal8840, 9 months ago

मुहावरा पत्थर का पानी बनना

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

कठोर स्वभाव का कोमल स्वभाव में बदलना

Answered by HrishikeshSangha
0

पत्थर का पानी बनने का अर्थ है की मेहनत से सफलता हासिल करना।

  • कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो म्हणत करके बरी से बरी मुसीबत को पार कर सकता है। एक व्यक्ति तब ही सफलता हासिल कर सकता है जब वो उस चीज़ में पूरी मेहनत और लगन से काम करे।
  • पत्थर को हम किसी भी मुश्किल परिस्तिथि के सन्दर्भ में ले सकते है और पानी को हमारी जीत में। यदि मेहनत करि जाए तो इंसान पत्थर रूपी मुसीबत को पार कर जाएगा। पत्थर भी पानी बन जाए अगर व्यक्ति सच्चे दिल से थोड़ा ज़ोर लगाए।
  • कोई भी कार्य असंभव नहीं होता बस उसे सही तरह से पूरा करने के लिए मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है।

#SPJ2

Similar questions