Hindi, asked by Annal, 1 year ago

• मुहल्ले में फैली गंदगी की सफाई न करने हेतु शिकायत करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र |

Answers

Answered by mchatterjee
20
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
रामगंज, झारखंड-४५३२१

१२-०४-२०१८

विषय- मोहल्ले में फैली गंदगी की सफाई न करने के लिए।

महोदय,

मैं , रामगंज इलाके में रहने वाला निवासी हूं जहां के आप स्वास्थ्य अधिकारी है। मुझे यह पत्र बहुत दुख के साथ आपको लिखना हो रहा है क्योंकि हमारे मोहल्ले की सफाई की जिम्मेदारी आपके ऊपर है और आप अपना ध्यान सफाई पर ही नहीं रख रहे।

हमारे मोहल्ले में साफ-सफाई के कर्मचारी न जाने कितने दिन से आ ही नहीं रहे हैं। हमारे घर के कूड़ादान न जाने कितने दिन से भरे पड़े हैं। लेकिन सफाई कर्मचारी के न आने से वह डब्बे खाली नहीं हो रहे हैं। जिस वजह से बीमारी फैल रही है हर घर में।

इसलिए आप से निवेदन है कि हमारे मोहल्ले की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें और हमें बीमार होने से बचाए।

धन्यवाद।

सुरेश अग्रवाल
नगर निवासी।
Similar questions