Biology, asked by nousheenpathan, 3 months ago

माइटोकांड्रिया के कोई 3 कार्य लिखिए।​

Answers

Answered by 9452919386
2

Answer:1. माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस या ऊर्जाघर कहां जाता है इसमें ऑक्सीश्वसन के दौरान निकलने वाली ऊर्जा एडिनोसीन ट्राईफॉस्फेट (ATP) के रूप में संचित रहती है। जब कोशिका को विभिन्न जैविक क्रियाओं के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है तो यह है एडिनोसिन ट्राई फास्फेट (ATP) एडिनोसिन डायफॉस्फे गईट अणु एवं ऊर्जा में टूट जाती है।

2.माइटोकॉन्ड्रिया प्रकाशीय श्वसन की क्रिया में भाग लेने वाला एक प्रमुख कोशिकांग है

3. यह क्रेब्स चक्कर ग्लाइकोलाइसिस के द्वारा ग्लूकोज अणु दो पाइरुविक अणुओं में टूट जाता है जिनका ऑक्सीकरण एक चक्रीय पथ के रुप में मैट्रिक्स में उपस्थित विभिन्न श्वसन एंजाइमों के द्वारा होता है जिसे के क्रेब्स चक्र कहते हैं ।

4. ऑक्सीफॉस्फोटिलेशन यह क्रिया ऑक्सीसोम कणों में होती है जो माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) की भीतरी दिल्ली पर स्थित होते हैं।

Hope it is helpful thanks

Similar questions