मुक्त एवं बद्ध धारा
Answers
मुक्त एवं बद्ध धारा...
प्रत्येक पदार्थ परमाणुओं से मिलकर बना होता है। इस परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो और एक निश्चित कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं। नाभिक के निकट चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रॉनों पर नाभिकीय बल का आकर्षण बल अधिक प्रभावी होता है। इन निकटतम इलेक्ट्रॉनों तो बद्ध आवेश या बद्ध धारा कहा जाता है, जबकि जो इलेक्ट्रॉन नाभिक से दूर कक्षा में चक्कर लगाते हैं। वह इलेक्ट्रॉन मुक्त धारा कहलाते हैं, क्योंकि यह परमाणु में विचरण करने के लिये मुक्त होते हैं। जबकि बद्ध इलेक्ट्रान नाभिक के बल के कारण नाभिक से बद्ध यानि बंधे होते हैं।
विद्युत धारा के प्रवाह के लिये ये मुक्त इलेक्ट्रॉन ही उत्तरदायी होते हैं। इनके कारण ही चालकों में धारा का प्रवाह होता है। इस धारा के प्रवाह का मुख्य कारण यह मुक्त इलेक्ट्रॉन ही होते हैं। बद्ध धारा वाले इलेक्ट्रॉन नाभिक से बंधे होने के कारण विचरण नही कर सकते, और धारा के प्रवाह में अपना कोई योगदान नही देते।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼