Hindi, asked by manthandewangan6, 5 hours ago

मुकुट कविता का प्रकाशन कब हुआ था​

Answers

Answered by krishna210398
0

Answer:

1918 से लोकप्रिय हुई इस शैली के संबंध में 1920 में जबलपुर से प्रकाशित पत्रिका 'श्री शारदा' में पं.  जब मुखर्जी बंधन के लेखों की श्रंखला सामने आने लगी तो देश भर में इसकी चर्चा हुई और इसे 'छायावाद' का सम्मान मिला।

Explanation:

सम्राट एडवर्ड अष्टम ने उतार फेंका था इसे

दरअस्ल यह

प्रेमिका के साथ सिर जोड़कर बतियाने में आड़े आता था

और प्रेमिका भी

रानी नहीं थी कोई कि पटरानी बनने की चाह में

मुकुट से प्यार करती

साधारण स्त्री थी और सचमुच ही एडवर्ड से प्यार करती थी

बुद्ध और महावीर ने ठोकरों पर उछाल दिया था इसे

वे दुःख का कारण जानना चाहते थे

और दुःख के कारण का पता

आदमी के पास आदमी की तरह जाने से चलता है

सुनते हैं कि विक्रमादित्य

भटकता था रात-बिरात

गली-कूचों-मुहल्लों में

अपना मुकुट उतार कर

उसका शासन श्रेष्ठ बताया जाता है

और गांधी ने तो इसे पहना ही नहीं

उन्हें अपनी आत्मा के गहने इतने प्रिय थे

कि मुकुट धारण करने का ख़याल तक हिंसा लगता था

वे इसकी तरफ़ देखकर

एक मासूम बच्चे की तरह मुस्कुराते थे

पूणी कातते थे

चरख़ा चलाते थे

बकरियों को चारा खिलाते थे।

#SPJ3

Similar questions