मुल्कों की शांति और समृद्धि क्षेत्रीय आर्थिक संगठनों को बनाने और मजबूत करने पर टिकी है I इस कथन की पुष्टि करें I
Answers
"मुल्कों (देशों) की शांति और समृद्धि क्षेत्रीय आर्थिक संगठन को बनाने और मजबूत करने पर टिकी है क्योंकि इससे कृषि, उद्योग. व्यापार जगत आदि को बढ़ावा मिलता है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है । आर्थिक लेन-देन व समझौते मजबूत होने पर विकास की गति बढ़ती है । इससे रोजगार एवं आय में वृद्धि होती है । क्षेत्रीय संगठनों की मजबूती से धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था की मजबूती की प्रक्रिया होने लगती है । इससे राष्ट्र निर्माण, आर्थिक पिछड़ापन और गरीबी जैसी समस्याओं का समाधान करने में सहायता मिलती है ।
हर देश अपने यहां खेती, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दूसरे देशों से सहयोग मांगते हैं एक दूसरे के सहयोग से दोनों पक्षों को लाभ होता है । अगर पड़ोसी देश अशांत है तो उसका प्रभाव आस-पास के पड़ोसी देशों पर पड़ता ही है और इससे उनका विकास बाधित होता है । क्षेत्रीय संगठन अगर मजबूत है तो उन देशो की समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।
"
Answer: only 4 u
Explanation: