Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

माँ लेखक की स्कूली पढ़ाई को लेकर क्यों चिंतित रहती थी?

Answers

Answered by nikitasingh79
18

उत्तर : लेखक अपने घर में आने वाली पत्र पत्रिकाओं को पढ़ने में इतना व्यस्त रहता था कि स्कूल की पुस्तकों की और कम ध्यान देता। उसकी मां स्कूली  पढ़ाई पर ज़ोर देती है। उसे डर था कि कहीं उनका बेटा फेल न हो जाए ।वह लेखक की कक्षा की किताबें न पढ़ने के कारण चिंतित रहती। उसे डर था कि कहीं उसका पुत्र साधु बनकर घर से न भाग जाए ।लेखक के पिता के समझाने पर लेखक ने कक्षा की किताबों को भी पढ़ना शुरू किया।।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by Anonymous
19
\textbf{उत्तर:}
____

लेखक की मां स्कूली पढ़ाई पर जोर देती थी l वह चिंतित रहती थी कि लड़का स्कूल की किताबें पढ़ता नहीं है, पास कैसे होगा ! कहीं साधु बनकर घर से भाग गया तो, तब पिता कहते थे कि इसे पढ़ने दो जीवन में यही पढ़ाई काम आएगी l

_____________

\textbf{आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा}
_____________
Similar questions