Hindi, asked by Aragorn1558, 10 months ago

मालवा में विक्रमादित्य और भोज और मुंज रिनेसां के बहुत पहले हो गए।' पानी के रखरखाव के लिए उन्होंने क्या प्रबंध किए?

Answers

Answered by gauravarduino
2

Explanation:

... गए।' पानी के रखरखाव के लिए उन्होंने क्या प्रबंध किए? ... और भोज और मुंज रिनेसां के बहुत पहले हो गए ।

Answered by sindhu789
2

पानी के रखरखाव के लिए उन्होंने निम्न प्रबंध किए

Explanation:

हमारे आज के इंजीनियर समझते हैं कि वे पानी का प्रबंध जानते हैं और पहले ज़माने के लोग कुछ नहीं जानते थे क्यूंकि ज्ञान पश्चिम के रिनेसां के बाद ही आया। मालवा के विक्रमादित्य और भोज और मुंज रिनेसां के बहुत पहले हो गए। वे मालवा के सब राजा जानते थे कि इस पठार पर पानी को रोक कर रखना होगा। सबने तालाब बनवाये, बड़ी - बड़ी बावड़ियां बनवायी ताकि बरसात का पानी रुका रहे और धरती के गर्भ के पानी को जीवंत रख सके। हमारे आज के नियोजकों और इंजिनीयरों ने तालाबों को गाद से भर जाने दिया और ज़मीन के पानी को पाताल से भी निकाल लिया। नदी - नाले सूख गए। पग - पग नीरवाला मालवा सूखा हो गया। लेकिन इस बार बिलावली भर गया है। पीपल्या पाला भर गया। है सिरपुर में लबालब पानी है और यशवंत सागर के सभी साइफ़न तो चले ही थे, फिर भी इंदौर की  खान और सरस्वती नदियों में  उतना पानी नहीं है जितने में कभी मैं नहाया हूँ , और नाव पर सैर की है।

Similar questions