Hindi, asked by parijain55, 1 year ago

मेंने कोई पाप नहीं किया और न ही कोई चोरी की है । वाक्य के रचना अनुसार भेद लिखे

Answers

Answered by shishir303
13

‘मैंने कोई पाप नहीं किया और न ही कोई चोरी की है।’ वाक्य की रचना अनुसार भेद इस प्रकार होगा...

मैंने कोई पाप नही किया और न ही कोई चोरी की है।

वाक्य भेद ➲ संयुक्त वाक्य

✎... रचना के आधार ये एक संयुक्त वाक्य हैं, क्योंकि इस वाक्य में दो प्रधान वाक्य हैं, जो कि ‘और’ योजक द्वारा एक दूसरे से जुड़े हैं।

संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक प्रधान वाक्य होते हैं, जो किसी योजक चिह्न द्वारा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

• सरल वाक्य

• संयुक्त वाक्य

• मिश्र वाक्य  

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

रचना के आधार पर वाक्य की पहचान कीजिए ।

क) दरवाजा खुला रह गया था अतः चोर घर में घुस आए

ख) सिपाही ने उस युवक को पीटा जिसने जेब काटी थी ।

ग) नर्तकी ने आकर्षक भरतनाट्यम प्रस्तुत किया ।

https://brainly.in/question/34999777

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nikitaarondekar23
2

Answer:

write I also so want this answer thank you

Similar questions