Math, asked by santoshgautamk9010, 11 months ago

मान लीजिए कि A = {1, 2, 3}, B = {4, 5, 6, 7} तथा f = { (1, 4), (2, 5), (3, 6) } A से B तक एक फलन है। सिद्ध कीजिए कि f एकैकी है।

Answers

Answered by abhishekabhia
2

Answer:

दिया है, A ={1, 2, 3}, B = {4, 5, 6, 7} f : A → B इस प्रकार है कि f = { (1, 4 ), ( 2, 5 ), ( 3, 6 ) } A के प्रत्येक अवयव का अलग-अलग प्रतिबिम्ब है। इसलिए f एकैकी हैl

Answered by amitnrw
2

Given : A = {1, 2, 3}, B = {4, 5, 6, 7} तथा f = { (1, 4), (2, 5), (3, 6) } A से B तक एक फलन है।

To find :  सिद्ध कीजिए कि फलन  एकैकी है

Solution :

एकैकी  (one-one)   अथवा एकैक  (injective)  फलन   यदि प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य है की   x₁  =  x₂

अनयथा फलन एक बहुएक (many - one) कहलाता है

आच्छादक  (onto ) अथवा आच्छादी  (surjective)  फलन   यदि  प्रत्येक y  ∈ Y के लिए

X     में एक ऐसे अवयव का अस्तित्व है की  f(x) = y

 एकैकी तथा  आच्छादक (one-one and onto )  => एकैकी आच्छादी  ( bijective)  -(injective and surjective)

 

A = {1, 2, 3},

B = {4, 5, 6, 7}

f = { (1, 4), (2, 5), (3, 6) }

x     f(x)

1      4

2     5

3     6

प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य है की   x₁  =  x₂

=> f एकैकी है।

इतिसिद्धम

f = { (1, 4), (2, 5), (3, 6) }  एकैकी है  

और सीखें :

निम्नलिखित फलनों की एकैक (Injective) तथा आच्छादी (Surjective) गुणों की जाँच

https://brainly.in/question/16549721

सिद्ध कीजिए कि वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R में R = { (a, b) : a ≤ b²}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R, न तो स्वतुल्य है, न सममित हैं और न ही संक्रामक है।

brainly.in/question/16549217

फलन R⟶R, न तो एकैकी है और न आच्छादक है,

https://brainly.in/question/16550005

f(x) = (1/x) द्वारा परिभाषित फलन  R. → R. एकैकी तथा आच्छादक है,

https://brainly.in/question/16549723

Attachments:
Similar questions