Hindi, asked by Sumanbarman1765, 11 months ago

मान लीजिए कि आपको अपने विद्यालय पर एक डॉक्यूमैंट्री फ़िल्म बनानी है। इस तरह की फ़िल्म में आप किस तरह के दृश्यों को चित्रित करेंगे? फ़िल्म बनाने से पहले और बनाते समय किन बातों पर ध्यान देंगे?

Answers

Answered by Dhruv4886
40

अगर मुझे अपने विद्यालय पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनानी है, तो मै निम्नोक्तो दृश्यों को चित्रित करना चाहूंगा-

---> विद्यालय प्रांगण, विद्यालय की पुस्तकालय, विद्यालय के उद्यान और शिक्षाकक्ष को चित्रित करना चाहूंगा।

---> प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी आदि के जुबानी

---> विद्यालय की सफलता के स्वरुप पाए गए मेडेल आदि दिखाना चाहूंगा।

इस डॉक्यूमेंट्री को बनाते समय जिस बातों का धियान रखना चाहूंगा वो है-

---> डॉक्यूमेंट्री में बास्तविक चीज़ें दिखाया जाता है और जितना हो साके उतना दिखने की कौशिश करूँगा।

---> फिल्म किसी तरह से भी काल्पनिक ना लगे, उसका प्रयास करूँगा।

Similar questions