Hindi, asked by marta2368, 9 months ago

मान लो कि तुम उसी समय में हो, जब गोलकोंडा में पूरा का पूरा शहर बसा था। अब इन सवालों के बारे में सोचो और अपनी क्लास में बताओ। चाहो तो ग्रुप में नाटक भी कर सकते हो।
• सुलतान अपने महल में क्या कर रहे हैं? उनके कपड़े कैसे हैं? उनके सामने कौन-कौन से पकवान पेश हो रहे हैं? लेकिन बेचारे हैं किन फिक्रों में? और हाँ, किस भाषा में बातचीत कर रहे हैं?
• उनके महल पर फ़व्वारे तो चल ही रहे होंगे न! अंदर से महल आलीशान परदों और कालीनों के साथ कैसा लग रहा है? और गुलाब, चमेली के फूलों की खुशबू कहाँ से आ रही है?
• किस किस चीज के कारखाने देख पा रहे हो? कारखानों में कितने लोग काम कर रहे हैं? उन लोगों ने कैसे कपड़े पहन रखे हैं? कितनी देर काम करते होंगे?
• अरे, वहाँ देखो। वह कारीगर पत्थरों को छैनी और हथौड़ों से काट-काटकर कितनी सुंदर नक्काशी कर रहा है। क्या पत्थरों की धूल से कारीगर को कोई दिक्कत हो रही है?

Answers

Answered by shishir303
0

मान लो कि तुम उसी समय में हो, जब गोलकोंडा में पूरा का पूरा शहर बसा था। अब इन सवालों के बारे में सोचो और अपनी क्लास में बताओ। चाहो तो ग्रुप में नाटक भी कर सकते हो।

सुलतान अपने महल में क्या कर रहे हैं? उनके कपड़े कैसे हैं? उनके सामने कौन-कौन से पकवान पेश हो रहे हैं? लेकिन बेचारे हैं किन फिक्रों में? और हाँ, किस भाषा में बातचीत कर रहे हैं?

▬ सुल्तान अपने महल में अपने दरबार में बैठे हैं। वह एकदम पारंपरिक राजाओं जैसे कपड़े पहने हैं और उनके शरीर पर ढेर सारे आभूषण हैं। उनके सामने तरह-तरह के शाही पकवान पेश किए जा रहे हैं। वह अपने मंत्रियों से दूसरे राज्य पर आक्रमण करने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वह फारसी भाषा में बात कर रहे हैं।

उनके महल पर फ़व्वारे तो चल ही रहे होंगे न! अंदर से महल आलीशान परदों और कालीनों के साथ कैसा लग रहा है? और गुलाब, चमेली के फूलों की खुशबू कहाँ से आ रही है?

▬ महल में एक बेहद खूबसूरत फव्वारा चल रहा है। महल बेहद आलीशान है और चारों तरफ सुंदर कालीनों और पर्दों से सजा हुआ है। महल के बाग से गुलाब और चमेली की भीनी-भीनी सी सुगंध आ रही है।

किस किस चीज के कारखाने देख पा रहे हो? कारखानों में कितने लोग काम कर रहे हैं? उन लोगों ने कैसे कपड़े पहन रखे हैं? कितनी देर काम करते होंगे?

▬ हम खिलौनों, कपड़ों और बर्तनों के कारखाने देख पा रहे हैं। हमने देखा है कि एक कारखाने में 25-30 आदमी काम कर रहे हैं। उन लोगों ने पुरानी पारंपरिक वेशभूषा पहन रखी है वह पूरी तन्मयता से अपने काम में लगे हैं।

अरे, वहाँ देखो। वह कारीगर पत्थरों को छैनी और हथौड़ों से काट-काटकर कितनी सुंदर नक्काशी कर रहा है। क्या पत्थरों की धूल से कारीगर को कोई दिक्कत हो रही है?

▬ हमने एक पत्थर की नक्काशी करने वाली जगह देखी है। जहां पर कारीगर लोग पत्थरों को छेनी और हथौड़ों से तराश रहे हैं। पत्थर की धूल से कारीगरों को बीमारी ना हो इसलिए सभी कारीगरों ने अपनी नाक पर कपड़ा बांध रखा है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बोलती इमारतें”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

श्रीधर ने किले में जो तोप देखी थी, वह काँसे की बनी है।  

• तुमने कभी काँसे की कोई चीज़ देखी है? क्या?  

काँसे की चीजें हजारों साल पहले से आदिवासी बनाते आए हैं। आज भी सोचकर हैरानी होती है कि गहरी खानों में से ताँबा और टिन कैसे निकालते. पिघलाते होंगे। फिर कैसे उनसे सुंदर-सुंदर चीजें बनाते होंगे।  

• तुम्हारे घर में या आस-पास काँसे की कौन-कौन-सी चीजें थीं या आज भी हैं? रंग से पहचानने की कोशिश करो कि कौन-सी चीज़ ताँबे की, पीतल की और काँसे की बनी है?  

https://brainly.in/question/16029945

• तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे- साइकिल में गियर या और कहीं?

• अपने आस-पास देखो और पता करो कि आज ज़मीन के नीचे से पानी को ऊपर तक कैसे-कैसे चढ़ाया जाता है?

• बिजली से पानी को ऊपर तक कैसे चढ़ाया जाता है? बिना बिजली के पानी को ऊपर कैसे चढ़ाएँगे?

https://brainly.in/question/16029936

Similar questions