Hindi, asked by santoshthakur22626, 10 months ago

मानवता पर कोरोना का क़हर, लेकिन प्रकृति को क्या फ़ायदा

Answers

Answered by rakhister80
4

करोना मानव जीवन के लिए बहुत खतरनाक है लेकिन प्रकृति के लिए लाभदायक कूछ इस तरह से:

  • आज महानगर जैसे दिल्ली , बॉम्बे, कोलकाता, मद्रास वहां की हवा शुद्ध हो चुकी है।
  • आज गंगा जैसी नदियों का पानी अपने असली रंग में आया है।
  • आसमान वापस नीला हो गया है।
  • पछियों की चहच्हाट वापस सुनने को मिली है।
  • सारे पर्वत पहाड़ अब दूर से नजर आने लगे है।
  • प्रकृति अब पूरी तरह से शुद्ध हो चुकी है।

Hope this will help you......

Similar questions