माप - तौल करने के साधनों के नाम
Answers
Answered by
11
Answer:
सेंटीमीटर ,मीटर ,किलोमीटर, मिलीलीटर ,लीटर, ग्राम, किलोग्राम, टन, क्विंटल, गज, इंच, फीट,फुट।
Answered by
1
माप तौल करने के साधन तराजू, स्केल, वनियर कैलिपर्स, थर्मोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक रक्तदाब मापी, एनोलोग वोल्टमीटर आदि है।
मापन क्या है ?
- तुलना करने की प्रक्रिया को मापन कहा जाता है।
- मापन की क्रिया में किसी भौतिक राशि की तुलना किसी पूर्व निर्धारित मात्रा से की जाती है तथा यह पूर्व निर्धारित मात्रा उस राशि के लिए मात्रक कहीं जाती है। उदाहरण के तौर पर एक बर्तन में 10 लीटर पानी है तब हम उसकी तुलना 1 लीटर से कर रहे होते है।
मापन के साधन
- विभिन्न वस्तुओं के आधार पर मापन के उपकरण भी विभिन्न होते है।
- रक्तदाब मापने के लिए रक्त दाब मापी का प्रयोग होता है। लंबाई व चौड़ाई मापने के लिए स्केल का प्रयोग होता है, जिसमें इकाई होती है मीटर या सेंटीमीटर।
- तापमान मापने के लिए थर्मामीटर का प्रयोग किया जाता है। तापमान को मापने की इकाई होती है डिग्री सेल्सियस।
Similar questions