मेरे जीवन की अविस्मरणीय घटना ( लाॅकडाउन) पर निबंध लिखने को
Answers
मेरे जीवन की अविस्मरणीय घटना ( लाॅकडाउन) पर निबंध लिखने को
मेरे जीवन में बहुत सारी अविस्मरणीय घटनाएँ है , परंतु कोरोना महामारी के समय में मेरे जीवन में एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में कभी भूल नहीं सकती | यह घटना मुझे जीवन भर के लिए याद रहेगी | कोरोना महामारी के समय में लॉकडाउन के समय में सब कुछ बंद था |
हम एक जगह से दूसरे जगह नहीं जा सकते थे | तबी मेरे परिवार में एक ऐसी घटना हुई | मेरी दादी अचानक बीमार हुए , हम उन्हें बहुत मुश्किल से अस्पताल लेकर गए | अस्पताल वालों ने उन्हें चेक करने से मना कर दिया | हमने उनसे बहुत बार कहा लेकिन उन्होंने उन्हें अच्छे से देखा तक नहीं | ऐसे समय में हम बहुत बेबस थे | सब कुछ बंद था | हम कहीं भी जाने लायक नहीं थे |
ऐसे ही चलता रहा , मेरी दादी को उस समय इलाज की जरूरत थी , उन्हें इलाज नहीं मिल पाया | मेरे दादी जी हमें छोड़ कर चली गई | यह घटना मैं कभी नहीं भूल सकती है| लॉकडाउन के समय में मैंने अपने दादी जी को खोया , क्योंकि हम उनकी कोई मदद नहीं कर पाए | यह घटना मेरे लिए अविस्मरणीय घटना है |
Answer:
please mark me as brainliest