मेरा जीवन लक्ष्य | Write a Paragraph on my Aim of My Life in Hindi
Answers
हर इंसान का जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए। यदि जीवन में लक्ष्य नहीं होगा तो कोई वजूद कोई मंजिल नहीं होगा। जब मंजिल नहीं होगी तो जीवन में कुछ नया नहीं होगा और हम जीवन को खुलकर नहीं जी पाएंगे। जीवन में लक्ष्य को अवश्य निर्धारित करना चाहिए।
मेरे जीवन का लक्ष्य है एक काबिल इंसान बनना , पढ़ाई पूरी कर शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहती हूं और एक स्कूल गरीब बच्चों के लिए खुलवाना चाहती हूं। जहां पर हर आर्थिक हालात से कमजोर परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करूंगी। उनको काबिल बनाऊंगी।
ऐसा मेरा लक्ष्य इसलिए हैं क्योंकि बचपन से ही मेरे मन में पिछड़े हुए लोगों की मदद की इच्छा मन में थी। इसलिए मैं खुद काबिल बनकर एक नौकरी पाकर उस नौकरी के सैलेरी का १०% स्कूल के लिए खर्च करूंगी और २०% बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए।
मैं किसी को देखकर कोई काम नहीं करना चाहती। मैं खुद को ऐसा बनाऊंगी जिससे लोग मुझसे प्रेरणा लें। मेरे अनुसार डाक्टर, इंजीनियर सब बनते हैं मगर समाज की सेवा आम लोग ही करते हैं।
मेरा लक्ष्य है मानवता के साथ खड़े होकर हर मानव की सेवा करना।