सब दिन जात न एक समान अथवा समय-चक्र पर निबंध | Write an Essay on Different Phases of Time in Hindi
Answers
हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी , छांव है कहीं तो कहीं धूप जिंदगी। इस गाने से हम सब परिचित हैं। इस गाने का हम सब के जीवन से संबंध है।
समय का हम सबके जीवन में बहुत महत्व है। जो समय के महत्त्व को समझता है वह पूरी दुनिया पर राज करता है। समय अच्छे-अच्छे लोगों की परिक्षा लेता है। कितनों को बर्बाद करता है जो समय को नष्ट करते हैं।
हम सबके जीवन का समय चक्र हर वक्त, हर पल में बदलता रहता है। तभी तो हम कभी खुश, कभी उदास तो कभी किसी और दशा में होते हैं। समय का चक्र जब एक बार चलना शुरू होता है तो वह रूकता ही नहीं है। इस चक्र का संबंध हमारे किस्मत से होती है तभी तो हम बात-बात पर किस्मत की बात करते हैं।
समय के चक्र के साथ ही हम सबको आगे बढ़ना होता है वरना हम पीछे रह जाते हैं और समय अपनी गति अनुसार आगे बढ़ जाता है। समय किसी के लिए रूकता नहीं और अपने इस चाल से ही समय बहुत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो यह संदेश देता है कि तुमको जो करना है वह कर जाओ किसी के लिए रूको नहीं क्योंकि समय यदि किसी के लिए रूक गया तो यह दुनिया विपरीत दिशा में चलने लगेगी।
इसलिए हम सबको समय से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम भी समय के जैसे बेझिझक बढ़ सकें और सफल हो सके।