Hindi, asked by yashitaamarapurkar20, 1 month ago

मेरी online कक्षा पर अनुच्छेद लिखिए my online classes essay in hindi​

Answers

Answered by KamakshiGupta13
0

Answer:

1. ऑनलाइन स्टडी को सरल शब्दों में इंटरनेट आधारित शिक्षा व्यवस्था कहा जा सकता हैं. कोरोना वायरस के में जब सरकार ने समस्त स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया तो भारत समेत कई देशों में ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहन दिया गया.

चूँकि आज प्रत्येक बच्चें की इन्टरनेट तक पहुँच हैं, इस कारण यह शिक्षा का लोकप्रिय माध्यम भी बन गई हैं. इस माध्यम से शिक्षक इंटरनेट के द्वारा देश दुनियां के किसी भी कोने में बैठे अपने छात्र के साथ संवाद स्थापित कर सकते हैं.

हालांकि ऑनलाइन शिक्षा की परिकल्पना कोई नई नहीं हैं. कई सालों से विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह दी जा रही थी, मगर इसे उतना गम्भीरता से नहीं लिया जाता था.

मगर लॉकडाउन के कारण तेजी से इसका उपयोग बढ़ा और स्कूल न जा सकने वाले विद्यार्थी वर्चुअल रूप से अपनी अधूरी पढ़ाई को फिर से जारी रख सके. यदि यह शिक्षा माध्यम न होता तो यकीनन करोड़ो बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छुट जाती.

Explanation:

Hope it helps Mark ans brainliest

Answered by YashRashika
0

Answer:

शिक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इसके बारे में आप उनसे ही जान सकते है जिसने किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण नहीं करि या शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह गये है। परंतु आज के आधुनिक युग मे शिक्षा ने एक नया आयाम ही प्राप्त कर लिया है।

आज शिक्षा प्राप्त करने का इतना आसान तरीका है कि आपको शिक्षा लेने के लिए कहि बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ती। शिक्षा लेने के लिए बस घर बैठे ही आप शिक्षक से शिक्षा ग्रहण कर सकते है। और इस शिक्षा का नाम ऑनलाइन शिक्षा है।

आजकल के समय मे इंटरनेट जैसी सुविधा सभी घरों में उपलब्ध रहती है। कोरोनाकाल के समय मे ऑनलाइन शिक्षा बहुत ही कारगार सिद्ध हो रही है। आजकल हर जगह चाहे गांव हो या शहर ऑनलाइन शिक्षा बहुत प्रचलित हो रही है।

देश हो या विदेश ऑनलाइन शिक्षा से आप कहि भी जुड़ सकते हो। आज विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध हो रही हैं ऑनलाइन शिक्षा।

I hope this will help you and others.

( ╹▽╹ )

Similar questions