Hindi, asked by aasthasharma2008, 3 months ago

मेरा प्रिय मित्र कृपया इसमें मेरी मदद करें और इसे 150 शब्दों की भी जरूरत है ... यह वास्तव में जरूरी है​

Answers

Answered by bhartivb200
0

एबीसी रोड गुंडा ,रायबरेली

(अपना पता)

दिनांक ...09/03/21.

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

आशा है कि, तुम कुशल मंगल होंगे। मैं भी यहां सकुशल हूं, लेकिन एक समस्या उत्पन्न हो गई है। मैंने हॉस्टल की फीस जमा करने के लिए पिताजी को 1 सितंबर तक मासिक खर्च भेज देने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वह मुझे अभी तक नहीं मिला है। मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि पिताजी घर पर नहीं है। अवश्य ही, वे अपने ऑफिस के मित्रों के साथ किसी काम से बाहर गए होंगे। उम्मीद है, मेरे रुपए सप्ताह बाद आएंगे।

अतः अनुरोध है कि मुझे हॉस्टल की फीस भरने के लिए कम से कम ₹5000 भेज कर तुम मेरी आर्थिक सहायता करो। मेरे रुपए आने के पश्चात मैं तुम्हें तुरंत लौटा दूंगा। आशा है, इस मौके पर तुम मेरी अवश्य ही सहायता करोगे। मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

भवदीय

विशाल

पता

Answered by prathamjoshi2011
1

jaruri

Explanation:

hope it helps you mark me as brainliest

Similar questions