Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

मेरी रीढ़ में एक झुरझुरी-सी दौड़ गई' −लेखक के इस कथन के पीछे कौन-सी घटना जुड़ी है?

Answers

Answered by nikitasingh79
14

उत्तर :

लेखक और उसकी शूटिंग टीम के सदस्य सी०आर०पी०एफ० की निगरानी में शूटिंग कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि वहां जंगलों में विद्रोही भी छुपे हो सकते हैं। लेखक अपनी शूटिंग के काम में इतना व्यस्त हो गया कि उसे कोई भय नहीं लगा। तभी सुरक्षा प्रदान कर रहे सी०आर०पी०एफ० के एक जवान ने लेखक का ध्यान निचली पहाड़ियों पर जानबूझ कर रखे दो पत्थरों की ओर दिलाया। उसने लेखक को बताया कि दो दिन पहले उनका एक जवान यही विद्रोहियों के द्वारा मार डाला गया था। यह सुनकर लेखक विद्रोहियों के इरादों की कल्पना करके बुरी तरह डर गया । उस समय डर के मारे उसकी रीढ़ में एक झुरझुरी सी दौड़ गई।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।


MsQueen: how fast u are typing
Answered by SweetCandy10
2

Answer:-

लेखक और उसकी शूटिंग टीम के सदस्य सी०आर०पी०एफ० की निगरानी में शूटिंग कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि वहां जंगलों में विद्रोही भी छुपे हो सकते हैं। लेखक अपनी शूटिंग के काम में इतना व्यस्त हो गया कि उसे कोई भय नहीं लगा। तभी सुरक्षा प्रदान कर रहे सी०आर०पी०एफ० के एक जवान ने लेखक का ध्यान निचली पहाड़ियों पर जानबूझ कर रखे दो पत्थरों की ओर दिलाया। उसने लेखक को बताया कि दो दिन पहले उनका एक जवान यही विद्रोहियों के द्वारा मार डाला गया था। यह सुनकर लेखक विद्रोहियों के इरादों की कल्पना करके बुरी तरह डर गया । उस समय डर के मारे उसकी रीढ़ में एक झुरझुरी सी दौड़ गई।

Hope it's help You❤️

Similar questions