Science, asked by rpmandewal9200, 1 year ago

मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
22

उत्तर :

मेरुरज्जु आघात में प्रतिवर्ती क्रियाएं तथा अनैच्छिक क्रियाओं के लिए आने वाले संकेतों में व्यवधान उत्पन्न होगा। पर्यावरण की कोई भी सूचना आगत - निर्गत तंत्रिकाओं के बंडल से होती हुई मस्तिष्क में पहुंच जाएंगी। वे तुरंत प्रभावित अंगों में न पहुंचकर मस्तिष्क के द्वारा उस अंग तक पहुंचेंगी। ऐसा होने से अधिक देर लगेगी और तब तक अंग कुप्रभावित हो जाएगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।


Answered by Anonymous
3
...



 <b> उत्तर : </b>


मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा? उत्तर. मेरुरज्जु आघात में तंत्रिकाओं तथा विभिन्न ग्राही से आने वाले संकेतों में व्यवधान उत्पन्न होगी|
Similar questions