Hindi, asked by sunitaboora9896, 5 days ago

मेरे विद्यालय की घंटी विषय पर अनुच्छेद

Answers

Answered by marooaanchal28
3

Answer:

मेरे विद्यालय

Explanation:

मैं विद्यालय में एक कमरे के सामने लटकी रहती हूँ। मेरे अनुसार ही किसी भी विद्यालय में काम किया जाता है। निर्धारित समय के अनुसार मुझे समय- समय पर बजाया जाता है। मुझे सुबह-सुबह इसलिए बजाया जाता है, ताकि मेरी आवाज़ सुनकर सभी विद्यार्थी प्रार्थना के लिए आ जाए।

मेरे विद्यालय का नाम संत जेवियर्स है। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी बच्चों के लिए पढ़ाई होती है। मैं अपने विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हूं। मेरे विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी हैं। मेरा विद्यालय करीब 1 एकड़ जमीन में बनी हुई है। मेरे विद्यालय में 8 पक्के की मकान है। जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थियों का अलग-अलग पढ़ाई होती है। मेरे school में एक बड़ा सा कार्यालय है। जिसमें हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य रहते हैं। मेरे विद्यालय में 4 शौचालय एवं दो चापाकल है।

मेरा विद्यालय चारों और से Boundary से घेरा हुआ है और Boundary की ऊंचाई करीब 5 फीट है। मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है। जिसमें हम लोग कक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रार्थना भी करते हैं। हमारे विद्यालय में 11:45AM मे lunch की घंटी लगती है। जिसमें सभी छात्र-छात्रा अपना अपना लंच करके और कुछ समय के लिए खेलते हैं। हमारे विद्यालय का खेल मैदान काफी हरा भरा है। हमारे विद्यालय में 5 शिक्षक एवं 3 शिक्षिका है। हमारे विद्यालय में एक Peonभी है। जो घंटी बजाने के साथ साथ कोई दूसरा काम भी करते हैं।

मेरे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा काफी समझदार एवं संस्कारी है। मेरे स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रधानाचार्य एक दूसरे से मिल-जुल कर रहते हैं। हमारे विद्यालय में प्रत्येक बार कोई न कोई प्रतियोगिता होती है। जिसमें हम सभी छात्र छात्राएं भाग लेते हैं। हमारे विद्यालय में वार्षिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होती है। जितने भी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में अव्वल आते है। हमारे प्रधानाध्यापक उन्हें पुरस्कृत करते हैं। हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं काफी मन लगाकर पढ़ाते हैं। जिससे हमें अपने विद्यालय में पढ़ने मे काफ़ी मन लगता है।

Similar questions