Hindi, asked by umaimakhalid7279, 1 year ago

मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा पर निबंध

Answers

Answered by ruhiparveen2004
0

जब मैं फिल्मों में या यूट्यूब पर साफ विदेशी शहरों और ग्रामीण इलाकों को देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है कि ये जगह कितनी सुंदर और साफ है? स्विट्जरलैंड की हिमाच्छन्न पहाड़ियां, इटली की फूलों से सजी खिड़कियां और ऑस्ट्रेलिया के रेतीले समुद्र तट हमें अपनी सुंदरता और सफाई से मंत्रमुग्ध करते हैं। हमारे भारत में भी ऐसे अभूतपूर्व पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों और राजसी किलों की कमी नहीं है, लेकिन वे विदेशी समकक्षों की तरह क्यों नहीं दिखते?


देश को साफ करना केवल सरकार का काम नहीं है, यह हमारी भी ज़िम्मेदारी है| हम लोगों में स्वछता का भाव होना चाहिए पर यहीं हमारी बुनियादी समस्या है | हम सरकारको, दूसरे लोगों को दोष देते है, और खुद कुछ नहीं करते| मैंने हमारे देश के पिता से एक बात सीखी है..


वह बदलाव खुदमे पहले करो जो दुनिया में देखना चाहते हो – महात्मा गांधी


अगर मुझे मेरा देश स्वच्छ देखना है तो मुझे खुदमे परिवर्तन करना पड़ेगा, तब तक में दूसरोंमे उस बदलाव की आशा नहीं कर सकता| यह कुछ चीज़े हे जो मैं अपने देश को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए बदलूंगा|


में अपने घर में सूखे और गीले कचरे को अलग करूंगा और उसे कूड़ेदान में ही डालूँगा| मैं कोई भी कचरा सड़क पे, खिड़की से नहीं फेकूंगा| में यह कोशिश करूंगा की मेरे घर के सभी सदस्य भी इस चीज़ का अनुकरण करें| मैं हमारे कॉलोनी के अध्यक्ष से आग्रह करूंगा की यह नियम हमारो पुरे कॉलोनी में अनिवार्य करे|


मैं सड़क, स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा नहीं फेकूंगा। मैं चॉकलेट या कैंडी का आवरण अपनी जेब में रखूंगा और फिर कचरे के डिब्बे में डालूंगा।


मेरे फ़ोन में विविध प्रकार के सोशल मीडिया ऐप्स भरे पड़े है, उनपे मैं कभी डीपी चेंज करता हूँ तो कभी फोटोज पोस्ट करता हूँ| पर में अब इन माध्यमोंका का उपयोग स्वछता का सन्देश फैलाने के लिए भी करूंगा|


मैं अकेले पूर्ण भारत को साफ नहीं कर सकता लेकिन मेरे जैसे, यदि देश के लाखों युवा स्वयं को बदलने की प्रतिज्ञा लेते हैं तो कोई भी हमें दुनिया में सबसे स्वच्छ देश बनने से रोक नहीं सकता है। देश का भविष्य हमारे हाथों में है, मित्रों| मैं जब अपनी आँखें बंद करता हूं और कल्पना करता हूं कि वह भारत कैसा होगा, तो मुझे वह स्वर्ग सा प्रतीत होता है। तो चलो एक साथ मिलके हमारे अंदर एक छोटासा बदलाव लाएं जो इस बड़े सपने को साकार कर सकें|

Similar questions