मिश्रण और यौगिक में पांच महत्वपूर्ण अंतर समझाएं
Answers
Answer:
वह शुद्ध द्रव्य जो दो या दो से अधिक तत्वों के निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग करने पर प्राप्त होता है, यौगिक कहलाता है।
जैसे- जल,चीनी,नमक आदि।
यौगिक की विशेषताएं
प्रत्येक यौगिक समांग होता है।
यौगिकों का गलनांक और क्वथनांक निश्चित होता है।
इनके गुण धर्म अपने मूल तत्वों के गुणधर्मों से सर्वथा भिन्न होते है।
यौगिक के बनने में ऊष्मा, विद्युत, प्रकाश, ध्वनि आदि ऊर्जा अवशोषित या उत्पन्न होती है।
इसमें उपस्थित तत्वों को भौतिक विधियों द्वारा पृथक नही किया जा सकता है।
यौगिक में उपस्थित तत्व एक निश्चित अनुपात में होते है।
मिश्रण और यौगिक में अंतर लिखिए, मिश्रण और यौगिक में अंतर बताइए, मिश्रण एवं यौगिक में अंतर, मिश्रण यौगिक में अंतर, मिश्रण क्या है एक उदाहरण दीजिए, यौगिक तथा मिश्रण में अंतर स्पष्ट कीजिए,यौगिक के प्रकार, तत्व यौगिक एवं मिश्रण in pdf, यौगिक क्या है, यौगिक किसे कहते हैं, मिश्रण किसे कहते हैं, मिश्रण क्या है, मिश्रण की परिभाषा,यौगिक की परिभाषा, difference between compound and mixture,
मिश्रण की परिभाषा | Definition of mixture
दो या दो से अधिक पदार्थों(तत्व या यौगिक) को किसी भी अनुपात में मिलाने पर जो पदार्थ प्राप्त होता है,वह मिश्रण कहलाता है।
जैसे- नमक चीनी का मिश्रण,नमक पानी का मिश्रण,चीनी पानी का मिश्रण,सोडा वाटर(जल+कार्बन डाई ऑक्साइड),वायु,धुँआ आदि।
मिश्रण दो प्रकार के होते है-
(1) समांगी मिश्रण
(2) विषमांगी मिश्रण