Hindi, asked by Abhinavgupta814, 1 year ago

माता जी द्वारा भेजी गई पुस्तकों के लिए उन्हें धन्यवाद पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
76

Answer:

पुज्य माताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं आप भी ठीक ठाक और स्वस्थ होंगे । मेरा एक पत्र लिखने का आशय है कि आपके द्वारा भेजी गई उन पुस्तकों के लिए धन्यवाद अर्पित करना । अगले जो पुस्तके हमारे लिए भेजी थी वह बहुत लाभदायक और ज्ञानवर्धक है । उनमें पंचतत्व की कहानियां , और अनेक छायावादी लेखकों के कहानियां भी उपस्थित हैं । पुस्तकों में बहुत सारे ऐसे कविताएं हैं , जोकि प्राचीन धरोहर के बारे में बताते हैं । मैं आपके लिए भेजी गई पुस्तको के बदले धन्यवाद करता हूं । अबे और पुस्तकें मंगवानी होगी तो मैं आपको फिर से पत्र लिखूंगा । आपके पुस्तकों के लिए पुनः धन्यवाद ।

आपका प्रिय पुत्र

अनुज गर्ग

Answered by dimpleyadav0987
4

पुज्य माताजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं आप भी ठीक ठाक और स्वस्थ होंगे । मेरा एक पत्र लिखने का आशय है कि आपके द्वारा भेजी गई उन पुस्तकों के लिए धन्यवाद अर्पित करना । अगले जो पुस्तके हमारे लिए भेजी थी वह बहुत लाभदायक और ज्ञानवर्धक है । उनमें पंचतत्व की कहानियां, और अनेक छायावादी लेखकों के कहानियां भी उपस्थित हैं। पुस्तकों में बहुत सारे ऐसे कविताएं हैं, जोकि प्राचीन धरोहर के बारे में बताते हैं। मैं आपके लिए भेजी गई पुस्तको के बदले धन्यवाद करता हूं। अबे और पुस्तकें मंगवानी होगी तो मैं आपको फिर से पत्र लिखूंगा। आपके पुस्तकों के लिए पुनः

धन्यवाद ।

Similar questions