Hindi, asked by shivu3308, 1 year ago

माता का आँचल"" पाठ में ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया गया है। आप ग्रामीण जीवन और शहरी जीवन में क्या अंतर पाते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
233

Answer:

‘माता के आंचल’ पाठ में ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया गया है। आज के समय के अनुसार ग्रामीण जीवन और शहरी जीवन की तुलना करें तो पहले की मुकाबले दोनों जीवन में अब विशेष अंतर नहीं रह गया है। देश की आजादी के समय 70 साल पहले ग्रामीण जीवन और शहरी जीवन में एक बड़ा अंतर होता था। गांव अत्याधिक पिछड़े होते थे और उनमें पर्याप्त सुख सुविधाओं का अभाव होता था। तकनीक की तो बात दूर तब गांवो में बिजली भी नहीं होती थी। लेकिन अब समय बदल गया है आजादी को 70 साल बीत गए हैं।

70 साल में एक बड़ा परिवर्तन आ गया है। अब गांव-गांव में बिजली पहुंच चुकी है और तकनीक ने अपने पांव गांव तक पसार दिए हैं। आज गांव के घर-घर में टीवी है और मोबाइल फोन भी आजकल हर आमजन तक सुलभ हो गया है। जिसके कारण अब गांव और शहरी जीवन में कोई विशेष अंतर नहीं रह गया है। गांवों का विकास भी होने लगा है। अब गांव पहले जैसे शांत व सुरम्य गांव ना होकर चहल-पहल वाले छोटे-छोटे कस्बों में तब्दील होते जा रहे हैं। हालांकि अभी भी शहरी जीवन और गांव के जीवन में कुछ अंतर है लेकिन पहले की अपेक्षा यह अंतर बहुत कम हुआ है।

Answered by b447760
68

Explanation:

aaj ki Gramin Sanskriti mein bacche Ek dusre ke sath Nahin Mein Bandhe Hue Dikhai Nahin dete bacche Bahar khelne ki upeksha apne ghar mein hi Bandhe Hue Hain aap pahle jaise ki yaden bhi nahin Rahe aajkal unke Khel tatha Unki samagri bhi Badal gai hai

Similar questions