Hindi, asked by sunny8871, 1 year ago

माँता-पिता की आज्ञा का पालन करने पर बल देते हुए छोटे भाई को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by abhishek26777
6

Answer:

mera naam chotu hai

mere mata pota

Answered by KrystaCort
10

माँता-पिता की आज्ञा का पालन करने पर बल देते हुए छोटे भाई को पत्र |

Explanation:

बी ब्लॉक  

नांगलोई  

नई दिल्ली  - 110025

12.11.2019

प्रिय राघव,

मुझे कल ही पिता जी का पत्र लिख मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि तुम उनकी किसी भी बात का पालन नहीं करते हो। यह पत्र में तुम्हें डाँटने के लिए नहीं लिख रहा हूँ बल्कि सिर्फ यह समझाने के लिए लिख रहा हूँ कि माता पिता हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं और यदि हम उनके आज्ञा का पालन नहीं करेंगे तो हमें जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  अतः मैं तुमसे यही कहूंगा कि माता पिता की आज्ञा का पालन करो वह तुम्हारे हितकारी ही है।

आशा करता हूँ तुम मेरी बात समझोगे ।

तुम्हारा बड़ा भाई

रघु

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions