Hindi, asked by arfat3652, 1 year ago

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र | Hindi Letters

Answers

Answered by coolthakursaini36
9

           मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र

96/14 करोल बाग़  

नई दिल्ली  

दिनांक 29.10.2018

प्रिय मित्र ऋषि ,

  जय हिन्द!

 ‘जन्म दिन मुबारक हो !’ “ तुम जिओ हजारों साल, साल के दिन हो पच्चास हजार !!”

बधाई के इन शब्दों में मेरा मन बोल रहा है I


यह ठीक है कि इस शुभ अवसर पर मेरी अनुपस्थिति तुम्हे अखरेगी I दूसरी ओर तुम यह

भी सोचो कि मुझ पर क्या बीतेगी I आपको तो ज्ञात ही है कि आजकल मेरी वार्षिक

परीक्षाएं चली हैं जिस कारण मैं आने में असमर्थ हूँ I


शुभ कामनाओं के साथ,


 आपका प्रिय मित्र,

 सैनी ठाकुर  


Answered by Anonymous
16

Answer:

१३२ मीठापुर

करोलबाग , नई दिल्ली

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां देना चाहता हूं । ईश्वर करे तुम्हें ढेर सारी खुशियां मिले , तुम हमेशा स्वस्थ रहो , हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो । और मैं भी चाहता हूं तुम हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो । तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के लिए फिर से ढेर सारी बधाइयां । मैं इस बार तुम्हारे जन्मदिन के अवसर पर तुम्हारे यहां आ रहा हूं । मुझे तुम्हारा आमंत्रण पत्र मिला । मैं बहुत खुश हुआ । मैं जल्दी तुम्हारे यहां आने वाला हूं । इस दिन का मुझे इंतजार रहेगा । मैं तुम्हारे साथ बहुत मस्ती करूंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

Similar questions