मित्रता पर निबंध my best friend essay in hindi
Answers
Answer:
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । इस नाते वह अपना मित्र एव सहयोगी बनाता है । प्रत्येक व्यक्ति के कई मित्र या साथी होते हैं परंतु सबसे प्रिय इनमें से कोई एक ही होता है । हमें अपने प्रिय मित्र पर सबसे अधिक भरोसा होता है ।
वह सुख-दुख में हमारा साथ निभाता है । उसका साथ हमारे बहुत से कष्टों को दूर कर देता है । प्रफुल्ल मेरा ऐसा ही सर्वाधिक प्रिय मित्र है । यथा नाम तथा गुण प्रफुल्ल हर समय हँसता-मुस्कराता रहता है । जब मैं उसके साथ होता हूँ वह मुझे उदास नहीं होने देता । कभी कोई चुटकुले सुनाकर तो कभी कोई मजेदार वाकया सुनाकर मुझे हँसाता रहता है ।
वह मेरे परिवार के साथ पूरी तरह घुल-मिल गया है । मेरी माँ उसे देखते ही मुझे कहती है देखो तुम्हारा हँसोड़ मित्र आ गया । वह जहाँ रहे वहाँ भला कोई मुँह लटकाए कैसे रह सकता है ! बिना दीपावली के ही फुलझड़ियाँ छूटने लगती हैं ।
hey mate here is your answer HOPE IT WILL HELP YOU