मृदा अपरदन से क्या अभिप्राय हैं ? मृदा अपरदन के लिए उत्तरदायी करणों का वर्णन कीजिए । ।
Answers
Answered by
13
मृदा अपरदन से अभिप्राय तथा कारण निम्नलिखत हैं
Explanation:
मृदा अपरदन से अभिप्राय: पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत जो कि जीवन को बनाये रखने में सक्षम होती है, मृदा कहलाती है। बहते हुए जल या वायु के प्रवाह द्वारा मृदा के पृथक्कीकरण तथा एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण को ही मृदा अपरदन कहते हैं।
मृदा अपरदन के कारण:
- मृदा अपरदन को त्वरित करने वाली फसलों को उगाना।
- वृक्षों का अविवेकपूर्ण कटाव
- वनों में आग लगाना
- वानस्पतिक फैलाव का घटना
- भूमि को बंजर छोड़ कर जल व वायु अपरदन के लिए प्रेरित करना
- सिंचाई की त्रुटिपूर्ण विधियां अपनाना
- त्रुटिपूर्ण फसल चक्र अपनाना
- क्षेत्र ढलान की दिशा में कृषि कार्य करना
Similar questions