Hindi, asked by uiui31311, 1 year ago

किसी एक गद्यगीत लेखक का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by dhairyakh5
0

Answer:

Roy krishnadas is the answer

Answered by dcharan1150
0

किसी एक गद्यगीत लेखक का नाम लिखिए ।

Explanation:

किसी एक गज गीत के लेखक "राय कृष्णदास" हैं। 1892 में इनका जन्म वाराणसी में हुआ था। बचपन में इनके पिता की स्वर्गवास के कारण इन की प्रारंभिक शिक्षा अधूरी रह गई थी। परंतु इन्होंने प्रतिकूल परिस्थितिओं का सामना करते हुए घर पर ही हिन्दी तथा अन्य कई भाषाओं का अध्ययन जारी रखा।

बाद में महाप्रसाद द्विवेदी जी, मैथिली शरण गुप्त जी और रामचंद्र शुक्ल जी जैसे महान साहित्यिकों के निकट आने के कारण उनके अंदर भी एक साहित्यिक के कई अपूर्व गुणों का विकास हुआ जो की उन्हे बाद में एक महान लेखक बनाने में मदद की।

Similar questions