Science, asked by sickboy9069, 1 year ago

पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?

Answers

Answered by sindhu789
38

पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाये जाने चाहिए-

Explanation:

मृदा के कटाव और उसके बहाव की  प्रक्रिया को मृदा अपरदन कहते हैं। विभिन्न मानवीय तथा प्राकृतिक कारणों से मृदा अपरदन होता रहता है।

  1. पर्वतीय ढालों पर समोच्य रेखाओं के समानांतर हल चलाने से ढाल के साथ जल बहाव की गति घटती है। इसे समोच्य जुताई कहा जाता है।  
  2. अवनालिका अपरदन को रोकने के लिए पर्वतीय ढालों पर सीढ़ीदार खेत बनाया जा सकता है। पश्चिमी और मध्य हिमालय में सोपान अथवा सीढ़ीदार कृषि काफी विकसित है।  
  3. पर्वतीय क्षेत्रों में पट्टी कृषि के द्वारा मृदा अपरदन को रोका जाता है। इसमें बड़े खेतों को पट्टियों में बांटा जाता है। फसलों के बीच में घास की पट्टियां उगाई जाती हैं। ये पवनों द्वारा जनित बल को कमज़ोर करती है।  
  4. पर्वतीय ढालों पर जल प्रवाह को खेती के काम में लाने के लिए बाँध बनाये जा सकते हैं। मृदा रोधक बाँध अवनालिकाओं के फैलाव को रोकते हैं।
Answered by karanbhardwaj454
12

Answer:

मार्क as brainlist For this answer if this helpful for you

Attachments:
Similar questions