मीठे गीत कौन गाती है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 1
Anonymous:
neha kakar ...
Answers
Answered by
3
सुमित्रानंदन पंत प्रकृति के बेजोड़ कवी माने जाते है |उनका जन्म सन १९०० में अल्मोड में हुवा |प्रस्तुत प्रश्न उनके द्वारा लिखा गया बरसते बादल नामक कविता से लिया गया है|वींना ,पल्लव,चिदंबरा,आदि उनके प्रमुख रचनाएँ है |आपको साहित्य अकादमी, सोवियत रूस और ग्नानापीट पुरस्कार दियागया |कवी इस कविता में बच्चों के द्वारा वर्ष रुतु की सुन्दरता का परिचय देते है|वर्ष रुतु हमेशा से प्रिय रुतु रही है|वर्ष के समय प्रकृति की सुन्दरता देखने लायक होती है|पेड़-पौधे ,पशु- पक्षी ख़ुशी से झूम उठते है|
इस कविता में बताया गया है कि मिठे गीत कोयल गाती है |
Answered by
6
Hey Mate!
~~~~~~~
Here is your answer :
===============================
इस कविता का नाम बरसते बादल है । यह कविता को सुमित्रा नंदन पंत जी लिखे हैं ।
इस कविता मे कोयल मीठे गीत गाती है ।
HOPE THIS HELPS U...
~~~~~~~
Here is your answer :
===============================
इस कविता का नाम बरसते बादल है । यह कविता को सुमित्रा नंदन पंत जी लिखे हैं ।
इस कविता मे कोयल मीठे गीत गाती है ।
HOPE THIS HELPS U...
Similar questions