Geography, asked by kishorkumar995862408, 3 months ago

महामार्ग किसे कहते हैं​

Answers

Answered by sakshibhongade305
0

Answer:

महामार्ग का मतलब है राजमार्ग

Explanation:

जो राज्यों की राजधानीयो को एक दूसरे से जोड़ति है यह तीव्र गामी परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराती है‌।

धन्यवाद

Answered by franktheruler
0

महामार्ग पक्कीचौड़ी सड़कें है। इन सड़कों की बनावट इस प्रकार होती है कि इन सड़कों पर वाहन बिना किसी बाधा के आसानी से दौड़ते रहे

  • महामार्गों 80 मीटर चौड़े होते है।
  • हमारे भारत देश में अनेक महामार्ग है। ये विकसित देशों के प्रत्येक शहर में होते है।
  • इन सड़कों पर कोई चौराहा नहीं होता तथा लाल बत्ती भी नहीं होती।
  • महामार्ग यातायात के सरल प्रवाह के लिए बनाए जाते हैं । इन मार्गों में पुल , फ्लाई ओवर तथा दोहरे रास्ते होते है । एक रास्ता आने के लिए होता है तथा दूसरा रास्ता जाने के लिए होता है।
  • महामार्ग को अलग अलग नाम दिए जाते है जैसे एक्सप्रेस वे, फ्री वे, हाई वे आदि।
  • महामार्ग पर कोई गति अवरोधक नहीं हिता जिससे बिना रुके गाडियां सरलता से दौड़ती जाती है।
  • इन सड़कों पर वाहन तेज गति से चलाए जाते है।

#SPJ6

Similar questions