Hindi, asked by vanijain1303, 6 hours ago

Make a short sentence on naach naa jaane aangan tedha

Answers

Answered by amaankhan7496
0

Answer:

sushi ko gana gane aata nahi hai par dosh Mike ko de raha hai

Answered by koyalnaik707
0

Explanation:

जब किसी ऐसे व्यक्ति को नाचने के लिए कहा जाता है जिसे नाच नही आती है । तो वह व्यक्ति अपने आप की यह कमजोरी स्वीकार न कर कर यही कहता है की मुझे नाचना आता ‌‌‌पर जब वह नाचने लगता है तो उससे सही तरह से नाचा नही जाता और वह तब भी अपनी इस कमजोरी को स्वीकार नही करता है और बहाने बनाते हुए आंगन को टेडा बताने लगता है । इस तरह से कहा जाता है की नाच न जाने आंगन टेडा जिसका अर्थ होता है कार्य नही आने पर बहाने बनाना ।

‌‌‌नाच न जाने आंगन टेडा का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence:

☆जब शिला को देखने आए लडके वालो ने उसे ‌‌‌नृत्य ‌‌‌करने को कहा तो वह राग न होने का बहाना बनाने लगी तब लडके वालो को पता चल गया की नाच न जाने आंगन टेडा ।

☆अगर ठिक समय पर तुम नृत्य करने से मना करोगे तो लोग तुम्हे नाच न जाने आंगन टेडा ही समझेगे ।‌‌‌

☆रिया दसवी कक्षा मे तिन बार फैल हो जाने पर फैल कैसे हो गई इसके लिए बहाने बनाने लगी तब उसके माता पिता को पता चल गया की नाच न जाने आंगन टेडा ।

☆राहुल ऐसे तो बहुत कहता फिरता है ‌‌‌मैं बलवान हूं पर जब से उसे कुस्ती मे भेजने को कहा है तो वह हाथ मे दर्द का बहाना बनाकर बैठा है । इसी बात पर समझा जा ‌‌‌सकता है की नाच न जाने आंगन टेडा ।

☆जब सुनिल बार बार पेपर में फैल होने लगा तो वह पेपर चेक करने वालो को ही गलत बताने लगा यह सुन कर लोगो को पता चल गया की नाच न जाने आंगन टेडा ।

☆अगर तुम्हे यह कार्य करना आता तो इस तरह से बहाने नही बनाते तुम तो वही बात कर रहे हो की नाच न जाने आंगन टेडा ।

☆तुम्हारे लिए तो ‌‌‌हर काम नाच न हाने आंगन टेडा है ।

नाच न जाने आंगन टेडा पर कहानी naach na jaane aangan tedha par kahaanee:

किसी समय की बात है किसी गाव मे एक औरत रहा करती थी । वह औरत बहुत ही शांत स्वभाव की थी । वह कभी भी किसी से लडाई झगडा नही किया करती थी । उस औरत का पति भी इसी तरह का था । पर उसके पति को जब कोई कार्य नही आता तो वह साफ साफ बता देता की मुझे यह कार्य नही आता है ।

इस तरह से उस औरत ‌‌‌के घर मे उसके और उसके पित के अलावा उसकी एक बेटी भी थी । जिसका नाम सुसिला था । वह औरत चाहती थी की उसकी बेटी नृत्य करना सिखे । पर नृत्य उस गाव मे किसी को आता नही था । इस कारण से कोई भी सुसिला को नृत्य नही सिखा सका । और गाव से बाह भेजने के लिए सुसिला की माता के पास पैसे नही थे ।

इस कारण ‌‌‌से सुसिला की मां ने उसे ऐसे ही घर पर नृत्य की तैयारी कराई थी । पर उसकी मां को भी कुछ नही आता था इस कारण से वह ऐसे वैसे उसे हाथ हिलाना सिखा दिया था । इसी तरह से धिरे धिरे जब सुसिला बडी हो गई तो वह लोगो को कहने लगी की मुझे नृत्य आता है ।

make it short by yourself...

Similar questions