Hindi, asked by arjunthomas185, 1 year ago

Manviye mulyo ke patan par dadaji aur dadiji ke madya sambad(lagbhag 10 vakta)

Answers

Answered by mchatterjee
0
दादा-- आज का युग कैसा हो गया है न?

दादी -- क्यों क्या हो गया जी?

दादा-- आज के हमारे समाज में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है।

दादी-- यह तो कलियुग है। यहां पर सब ग़लत ही होता है।

दादा-- मैं तो तंग आ चुका हूं हर दिन के खबर सुनकर। दिल दहल जाता है।

दादी-- हमारा युग ही सही था जहां पर एक आवाज पर लोग हमारे पास आकर खड़े तो हो जाते थे। मगर आज ऐसा नहीं होता है।

दादा-- सब मानव के नाम पर कलंक है।

दादी-- यह मानवता ही खत्म होती है। जानवर आज‌के तुलना में बहुत अच्छे हैं।
Similar questions