many people worldwide were eager to enter into dash with our country
Answers
Explanation:
Cookie Policy.
OK
हिंदी न्यूज़ ⁄ न्यूज़ ⁄ राष्ट्रीय
India Coronavirus Updates: देश में प्रति लाख जनसंख्या में केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित : स्वास्थ्य मंत्रालय
Wed, 20 May 2020 07:06 PM (IST) | Manish Pandey
FacebooktwitterwpEmail
India Coronavirus Updates: देश में प्रति लाख जनसंख्या में केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि यदि विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना वायरस के कारण प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, भारत में देश की प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 7.9 लोग ही कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण दुनियाभर में प्रति लाख आबादी पर 4.2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में यह प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 0.2 लोगों की ही मौत हुई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 5952 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 143 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं, जबकि 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसस पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस पर पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
be happy.....xd....