Hindi, asked by Shravanikale96k, 7 hours ago

मशीनों और कारखानों से वातावरण दूषित हो रहा है l वाक्य का काल पहचानो? *​

Answers

Answered by shishir303
0

मशीनों और कारखानों से वातावरण दूषित हो रहा है l वाक्य का काल भेद इस प्रकार होगा...

मशीनों और कारखानों से वातावरण दूषित हो रहा है l

काल भेद ⦂ अपूर्ण वर्तमान काल

❝ अपूर्ण वर्तमान काल किसी काल का वो भेद होता है, जिसमें क्रिया के वर्तमान चलते रहने का बोध होता है, अर्थात क्रिया अभी चल रही है, और पूर्ण नही हुई है। उपरोक्त वाक्य मे भी क्रिया के चलते रहने का बोध हो रहा है, इसलिये इस वाक्य का काल भेद ‘अपूर्ण वर्तमानकाल’ होगा।  ❞

⏩ काल के तीन मुख्य भेद होते हैं।

काल के तीन भेद होते हैं...  

❖ भूत काल  

❖ वर्तमान काल  

❖ भविष्य काल  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लड़का आया था किस काल का उदाहरण है  

https://brainly.in/question/36182549

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया | (अपूर्ण वर्तमानकाल)  

https://brainly.in/question/23482874  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions