Hindi, asked by shraddha128, 3 months ago

mask ka upyog
plz anyone write to eassy and send me​

Answers

Answered by Sampurnakarpha
1

Answer:

आप मास्क के कारगर होनेवाली बात को इस तरह समझ सकते हैं कि पास-पास बैठे दो लोगों में अगर एक कोरोना संक्रमित है और दूसरा कोरोना संक्रमित नहीं है। लेकिन दोनों ने ही मास्क पहन रखे हैं। तो इस स्थिति में जो व्यक्ति संक्रमित है, उसके मुंह से निकलनेवाले ड्रॉपलेट्स बेहद कम मात्रा में बाहर जा पाएंगे।

-जो ड्रॉपलेट्स सांस के जरिए हवा में जाएंगे भी वे दूसरे व्यक्ति की सांसों में इसलिए नहीं जा पाएंगे क्योंकि उसने भी मास्क पहना हुआ है। साथ ही अगर ये किसी तरह सांस में चले भी जाते हैं तो इनकी मात्रा बेहद कम होगी। ऐसे में ये शरीर पर तुरंत अटैक नहीं कर पाएंगे और जब तक इतनी संख्या में खुद को विकसित करेंगे कि शरीर को रोगी बना सकें। तब तक आपकी इम्युनिटी इन्हें खत्म कर देगी।

hope it will help you

Answered by Anonymous
1

 \huge \frak \purple {Answer}

फेस मास्क पहनने से कोरोनावायरस (COVID-19) के लिए अतिरिक्त शारीरिक अवरोध पैदा होता है और यह आपकी और आपके समुदाय की सुरक्षा करता है। यदि फेस मास्क उपलब्ध नहीं है, तो चेहरा ढकने के अन्य स्वरूपों का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे स्कार्फ या बैंडना।

Similar questions