History, asked by bhaveshawal8329, 1 year ago

‘मत्स्य संघ’ के वृहत् राजस्थान में विलय की प्रक्रिया स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
2

मत्स्य संघ का विलय राजस्थान में 30 मार्च के बाद हुआ

अलवर।राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा बड़ा प्रांत है। इसका गठन 9 वर्षों में पूरा हुआ है। आज जो इसका...

मत्स्य संघ का विलय राजस्थान में 30 मार्च के बाद हुआ

Bhaskar News Network

Mar 31, 2017, 02:00 AM IST

अलवर।राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा बड़ा प्रांत है। इसका गठन 9 वर्षों में पूरा हुआ है। आज जो इसका नक्शा देखते है, वो 1.11.1956 को अस्तित्व में आया है। इस प्रकार राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च 1950 माना जाए या 1956 माना जाए।

राजस्थान में 19 रजवाड़े शामिल हुए। भोपाल के नवाब के प्रभाव में आकर इन्दौर और बड़ौदा के राजा ही नहीं, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, धौलपुर की रियासतें भी पाकिस्तान में जाना चाहती थी। देश के उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के कारण ऐसा नहीं हो सका। बीकानेर के महाराजा उदयपुर के महाराणा ने परिस्थिति वश घोषणा की कि वह पाकिस्तान में नहीं जाना चाहते हैं। पत्र व्यवहार और वार्ताएं बताती है कि कभी बीकानेर और जोधपुर, जैसलमेर, धौलपुर ने पाकिस्तान में जाने के लिए प्रय| किए थे। महाराणा उदयपुर ने अपने को एक अलग राष्ट्र ही बनाने का प्रयास किया था।

Similar questions