Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

मदिरों के निर्माण तथा उनके रख-रखाव के लिए शिल्पीजन कितने महत्वपूर्ण थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
11

मदिरों के निर्माण तथा उनके रख-रखाव के लिए शिल्पीजन निम्न प्रकार से बहुत महत्वपूर्ण थे :  

1. मंदिरों के निर्माण के लिए, विश्वकर्मा समुदाय आवश्यक थे जिसमें सुनार, लोहार, राजमिस्त्री और बढ़ई आदि शामिल थे।

2. मंदिरों के लिए दान भी महत्वपूर्ण था इसलिए बुनकर जैसे सालियार तथा कैक्कोलार समृद्ध समुदाय थे और उन्होंने मंदिरों के लिए पर्याप्त मात्रा में दान किया।

3. सोने, चांदी, मिश्र धातु के काम और कपड़ा और लकड़ी के उत्पादों के साथ मंदिरों के निर्माण और रखरखाव के लिए, शिल्प व्यक्तियों की आवश्यकता थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (नगर, व्यापारी और शिल्पीजन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14454915#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आपके विचार से मदिरों के आस-पास नगर क्यों विकसित हुए?

https://brainly.in/question/14461591#

मद्रास जैसे बड़े नगरों में स्थित ‘ब्लैक टाउन्स' में कौन रहता था?

https://brainly.in/question/14460370#

Answered by shyamawati12
2

Answer:

6. मंदिरों के निर्माण तथा उनके रख-रखाव के लिए

शिल्पीजन कितने महत्त्वपूर्ण थे?

Similar questions
Math, 1 year ago