मध्यकाल में इस्लामी जगत में शहरी कारण के मुख्य विशेषताएं बताइए
Answers
मध्यकाल में इस्लामी जगत में शहरी कारण के मुख्य विशेषताएं :
मध्यकाल में इस्लामी जगत में शहरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई|
इस्लामी सभ्यता का बहुत प्रचार हुआ|
मध्यकाल में इस्लामी जगत में शहरों के विकास का कारण था अरब सैनिकों को बसाना,कूफ बसरा फुस्तान काहिरा बगदाद और समरकद जैसे फौजी शहर को बढ़ावा|
शहरों के विकास से खाद्यान्न उत्पादन व उद्योगों को बढ़ावा मिला|
शहर के बाहरी इलाकों में गरीबों के मकान, सब्जी फल के बाजार, काफिलों के ठिकाने, दुकानें खुलना शुरू हो गई|
शहर की चार दिवारी के बाहर कब्रिस्तान व सराय को जगह मिल गई|
शहरों के नक्शों में समानता की कमी हुई|
Explanation:
आय के स्त्रोत कृषि, व्यापार और जकात (खैरात कर) थे। पैगम्बर मुहम्मद के प्रयासों के कारण मदीना उभरते इस्लामी राज्य की प्रशासनिक राजधानी और मक्का धार्मिक केन्द्र बन गया। कारण:- । सेना और नौकरशाही में अरब समर्थक और इरान-समर्थक गुटों में झगड़ा।