Hindi, asked by Michelle7901, 1 year ago

Meaning of poem 'Meera Magan Bhai' byMeeri Bhai

Answers

Answered by Anonymous
111

कविता :- मीरा मगन भई हरि के गुण गाय

कवियित्री :- मीराबाई

----×----

मीरा मगन भई हरि के गुण गाय॥

व्याख्या :-

• प्रस्तुत पद में मीरा की भक्ति - भाव को

दर्शाया गया है । मीरा प्रभु कृष्ण की भक्ति में

मगन है। अतः उनके भक्ति में लीन हो चुकी है।

___________________________

सांप पिटारा राणा भेज्या, मीरा हाथ दिया

जाय।

न्हाय धोय जब देखन लागी, सालिगराम गई

पाय॥

व्याख्या :-

- राणा ( उसके पति के पिताजी ) ने उसको

मारने हेतु सांप का एक पिटारा भेजता है ,

परन्तु मीरा के छूने से ही वह पिटारा पत्थर बन

जाता है ।

___________________________

जहरका प्याला राणा भेज्या, इम्रत दिया

बनाय।

न्हाय धोय जब पीवन लागी, हो गई अमर

अंचाय॥

व्याख्या :-

• फिर राणा उसे मारने के लिए दूसरा उपाय

ढूंढता है । अब वह जहर का एक प्याला

भेजता है,जिसको खुशी - खुशी मीरा पी लेती

है । उसके पश्चात् भी मीरा की मृत्यु नहीं होती।

वह जहर अमृत के समान हो जाता है ।

___________________________

सूली सेज राणा ने भेजी, दीज्यो मीरा सुवाय।

सांझ भई मीरा सोवण लागी, मानो फूल

बिछाय॥

व्याख्या :-

• फिर राणा एक चाल चलता है , और सूली

का सेज उसको देता है । जैसे ही सांझ होने पर

मीरा सोती है , तो वह सेज फूलों के सामान

कोमल बन जाता है । अतः पूरा सेज ऐसा

लगता है मानो किसी ने फूलों को बिछाया हो ।

___________________________

मीरा के प्रभु सदा सहाई, राखे बिघन हटाय।

भजन भाव में मस्त डोलती, गिरधर पर बलि

जाय॥

व्याख्या :-

• वस्तुत: मीरा के प्रभु उसके भक्ति से प्रसन्न

होकर , उसकी हमेशा रक्षा करते रहें । वही

मीरा ,कृष्ण के भक्ति में मगन होकर , भजन

करते हुए यहां - वहां डोलती रहती है ।

___________________________

नोट :- राणा को मीरा का भक्ति भावना ,

कतई पसंद नहीं था । उसके हिसाब से , मंदिर

में भजन करना , नाचना कुल को बर्बाद करना

था । इसलिए वो , मीरा की मारना चाहता था ।

Answered by samirkispotta
29

Answer:

meera  is in love with krishan and always sing his praise

Explanation:

Similar questions