Hindi, asked by amansaraswat7495, 11 months ago

meaning of this line-
मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला

इसमें कोन सा अलंकार है

Answers

Answered by bhatiamona
57

Answer:

मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला

इसमें  उपमा अलंकार है |

उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्ही दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकर होता है।

मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला का अर्थ  

अर्थ  = इस काव्य-पंक्ति में वंसत के आगमन पर उसकी सज-धज और शोभा की दर्शाया गया है, किसी महंत की सवारी केभाव को उत्पन्न किया गया है।  

Similar questions