Hindi, asked by TasneemG5641, 1 year ago

Mere sapno ka vidyalaya essay in hindi

Answers

Answered by Astronomysan
27

आओसुनो, मैं बताऊं मेरे सपनों का एक स्कूल, हरा-भरा पेड़ों से भरा हो मेरा स्कूल, जहां नदी-झरने बहते हों, ऐसा हो मेरा स्कूल। चोटी एक बनाऊं या दो बनाऊं फर्क करे ना कोई। ऐसा हो मेरे सपनों का स्कूल....। सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने अपने सपनों के स्कूल को कुछ इस अंदाज में गीत के जरिए बयां किया। मौका था फतहसागर पाल पर शनिवार शाम को देवाली सरकारी स्कूली छात्राओं की परफॉर्मेंस का। क्षमतालय फाउंडेशन और राजस्थान बाल कल्याण समिति के तत्वावधान में “नजरिया एक मेरा भी’ थीम पर हुए इस कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत छात्राओं ने खुद लिखे थे। बच्चियों ने दाेस्ती पर भी बनाया एक गीत प्रस्तुत किया। जिसमें दोस्ती के बिना मेरी सूनी-सूनी लाइफ, दोस्ती नहीं हो तो बोलो कैसे गुजरेगा ये टाइम, दिनभर साथ रहे मानो ये मेरे साथी, हंसी मजाक से भरी रहेगी जिंदगी हमारी...। गीत सुनाकर सभी को उत्साहित किया। if find helpfully mark as brainlist

Answered by subhram976
3

Answer:

write your school friends and anything about the स्कूल

Similar questions