Hindi, asked by aditigupta149209, 3 months ago

meri pehli hawai yatra par anuched

Answers

Answered by MananjotSingh
1

Answer:

गर्मी की छुटियों में मुंबई जाने का प्रोग्राम बना तो मैं ख़ुशी से झूम उठा। जिस दिन विमान यात्रा करनी थी उस दिन जल्दी से उठ एक सूटकेस में अपना सामान बांध और हाथ में एक छोटा केबिन बैग लेकर मैं हवाई अड्डे पहुंचा। भव्य ईमारत, प्रवेश द्वार के बाहर खड़ी गाड़ियों की लाइन। एक ट्राली में सामान भर मैं अंदर दाखिल हुआ। विमान वाहक के काउंटर पर सूटकेस देकर और अपना बोर्डिंग पास ले मैं सुरक्षा जांच की लाइन में लग गया।

मेरी और मेरे हाथ बैग की जाँच के बाद मुझे दुसरे हॉल में भेज दिया गया। इस हॉल में तो मानो एक बाजार सा लगा हुआ था। खाने पीने से लेकर बैग और पेन तक खरीदने के स्टाल लगे थे। कुछ देर बाद मेरी उड़ान के जाने की घोषणा हुई और फिर एक बार सुरक्षा जांच के बाद हमें बस में बिठा विमान में पहुँचाया गया। विमान के प्रवेश द्वार पर एयर होस्टेस ने मेरा स्वागत किया। जब विमान के सब द्वार बंद कर दिए गए और जहाज चलने लगा तो एयर होस्टेस ने सुरक्षा सावधानियों का खूबसूरत व्याख्यान किया।

Similar questions
Math, 3 months ago