Meri udaan meri pehchan par nimband
Answers
Answered by
0
मेरी उड़ान मेरी पहचान
आज के समय में यह बात बिलकुल सही है की इंसान की पहचान उसकी उड़ान से होती है । जितनी बड़ी उड़ान उतना बड़ा नाम ।उससे नाम के आधार पर ही मनुष्य का मूल्यांकन किया जाता है ।वह किसी भी जाति, धर्म का हो उसे झुक कर प्रणाम किया जाता है ।
हमारे जीवन में कामयाब उड़ान से ही व्यक्ति की महत्तता है , इसी से वह पहचाना जाता है ।जितनी हमारी उड़ान प्रभाव शाली होगी उतना ही लोग हमारी ओर प्रभावित होंगे ।आज के दौर में हर कोई खुद को निखार कर अग्गे बढ़ने की होड़ में है ।
समाज में भी उसके का पलड़ा भरी माना गया है जो लम्बी उड़ान भरता है । मैंने भी आज कलेक्टर बन कर माँ बाप का नाम रोशन किया ओर इज़्ज़त कमाई।आज के दौर में ये बहुत आवश्यक है ।
Similar questions