Hindi, asked by Glance, 1 year ago

mitra ko janamdin ko badhayi dete hue letter likhiye .

Answers

Answered by ayush484
1
दसमेश पूरा,

करोल बाग़ 

नई दिल्ली - 110005 

जनवरी 8 - 2017

 विषय : मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र 


प्रिय अमन,

        तुम्हारा जन्मदिन 7 अगस्त को है। ईश्वर करे यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार आये। मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहता था। परन्तु उस दिन मुझे एक आवश्यक कार्य है जिसे मै छोड़ नहीं सकता। जिसके बारे में मै तुम्हे मिलने पर बताऊंगा। 

        मैंने तुम्हारे लिए उपहार है। क्या तुम यह अनुमान लगा सकते हो की यह क्या है ? अनुमान लगाते रहो जब तक की यह तुम्हे मिल  जाये। मै उसे पत्रवाहक द्वारा 7 अगस्त को भेज दूंगा। 

        एक बार फिर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। 


तुम्हारा शुभचिंतक 

राकेश 


Glance: thx
ayush484: welcome
Answered by disha821
2
Address on right

प्रिय मित्र
आशा है कि तुम ठीक हो? और घर मे बाकी सब भी ठीक है.....
में यह पत्र तुम्हारे इस खास दिन पर तब बहुत सारी बढ़िया देने के लिए लिख रहा/रही हूँ
मेरी यह इच्छा है कि तुम हज़ारो साल जिओ और खूब आगे बढ़ो और तुम्हारी ज़िन्दगी के हर पल खुशी हो । इस जन्मदिन के बाद तुम्हारे ज़िन्दगी में बहुत सारी खुशिया और तुम हमेशा यूह ही खुश रहो ।
तुम्हारे माता पिता को प्रणाम और छोटा भाई को मेरा प्यार
तुम्हारा मित्र,
.............

disha821: welcome
Similar questions