mukhya mantri ko ptra
Answers
Explanation:
सेवा में , दिनांक -
माननीय मुख्यमंत्री जी।
झारखण्ड।
विषय :- कोयला खदानों के द्वारा हमारा घर तोडा जा रहा और मुवाबजा भी नहीं दिया जा रहा है ।
माननीय महोदय ,
बोहोत दुःख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि जिस सरकार को हमने हमारी रक्षा करने के लिए बनाया वही अब हमें बेघर कर रही है। यहाँ धनबाद जिले में बसे मुनीडीह निवासियों को सरकारी और गैरसरकारी कोयले के खदानों ने अपनी मनमानी करते हुए हम नगरवासियों को घर से बेघर कर दिया है।
ना ही हमें रहने को ठिकाना दिया जा रहा है और ना ही कोई मुवाबजा दिया जा रहा है। ऐसी हालत में , हम नगरवासी सड़क पर आ गए हैं।
हमने नजदीकी थाने में इसके बारे में शिकायत कि लेकिन वो भी कुछ नहीं कर रहे हैं। सिर्फ तमाशा देख रही है।
अब हम गरीबों को मदद करने वाला कोई भी नहीं है। सिर्फ आप ही हमारी मदद कर सकते हैं।
हम नगरवासी बोहोत उम्मीद से आपसे मदद की गुहार कर रहे हैं। कृपया आप कोई ठोस कदम उठाये और हम गरीबों को घर या मुवाबजा देने में मदद करें।
इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।
मुनीडीह निवासी।
धनबाद , झारखण्ड।