English, asked by rajiy9uilonicky, 1 year ago

My lost dollar story hindi

Answers

Answered by ishaagrawal
58
माय लॉस्ट डॉलर - Stephen Lealock

यह कहानी कहानीकार और उनके दोस्त Todd की है | Stephen को एक बात अजीब लगती है की उन्होंने अपने दोस्त Todd को एक डॉलर उधार दिया था और अब तक वो इस बात को भूल नहीं पाए हैं | उनका दोस्त बरमूडा जा रहा था और टैक्सी को देने लिए छुट्टे पैसे नहीं थे तब उसने बस पूछ लिया की क्या तुम एक डॉलर दोगे | इसपे Stephen ने झट से एक डॉलर दे दिया था | उन्हें लगा था की वो लौटा देगा | बरमूडा से दोस्त ने जब पत्र लिखा तो उसमे भी पैसे नहीं थे और दोस्त ने बस वहां के तापमान की जानकारी दी थी | Todd बरमूडा से वापस भी आ गया और काफी समय भी बीत गया | Stephen को इस बात का बुरा नहीं लगा था और ना ही उन्हें दोस्त से कोई शिकायत थी | ऐसे और भी लोग थे जिन्होंने एक डॉलर उधार उन्हें नहीं चुकाया था | वो सबसे आम तरह से ही बात करते थे | Todd को घुमा फिरा कर उन्होंने याद दिलाने की कोशिश भी की पर उनका दोस्त एक डॉलर का उधार भूल चुका था | वे चाह कर भी इस बात को भूल नहीं पा रहे थे | उन्हें असल में ये बात परेशां कर रही थी की उन्होंने भी किसी से कभी न कभी एक डॉलर उधार लिया होगा और भूल गए होगे | उन्होंने कहा की 'Back To Honesty' अभियान होनी चाहिए जिसमे सब अपना लिया उधार चुका देंगे | 
अपनी इस कहानी से इंसानी फितरत पर जोर डाला है की दूसरों को दिया छोटा से छोटा उधार भी हमारे मन में याद रह जाता है पर हम दूसरों से लिया उधार भूल जाते हैं |
Similar questions